Lucknow News: यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई की है. योगी सरकार ने सोमवार (2 सितंबर) को 26 चिकित्सकों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी किए हैं. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए. चिकिस्तक ड्यूटी के प्रति लापरवाही और ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहे थे, जिसको लेकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी. आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया के चिकित्सकों पर ड्यूटी में लापरवाही करने का गाज गिरा है. बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर, शाहजहांपुर के चिकित्सक भी शामिल हैं.


26 चिकित्सकों पर गिरी गाज 


स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. तीन चिकित्सकों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकी गई है. यूपी में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों की अब खैर नहीं है. आज यूपी सरकार ने इसी क्रम में बड़ा फैसला लिया है. ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर होने वाले डॉक्टरों पर गाज गिरी है और 26 डॉक्टरों की बर्खास्तगी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 


लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई


जिन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है वह लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहे थे. इसी को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि लापरवाही करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यूपी सरकार को स्वास्थ्य विभाग को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रही है. 


गैरहाजिर चल रहे चिकित्सकों खैर नहीं.  


यूपी सरकार स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों को लेकर एक्शन मोड में है. इसी क्रम में आज प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपने इस कदम से डॉक्टरों सचेत कर दिया है कि अगर कोई भी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो चिकित्सक गैर हाजिर चल रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: 'इनका चाल चरित्र ही ऐसा...', कन्नौज रेप कांड के आरोपी का DNA मैच होने पर BJP का सपा पर तंज