Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर सीट से लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने रविवार (25 फरवरी) को बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफी दे दिया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजदूगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली. उन्होंने मायावती को एक लेटर के माध्यम से अपना इस्तीफा भेजा था. रितेश पांडे को बीजेपी की सदस्यता दिलवाने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा परिवार में रितेश जी का स्वागत हैं और हम सब मिलकर काम करेंगे.

2019 को हुए लोकसभा चुनाव में बसपा 10 सीटें जीती थी. जिसमें अमरोहा से कुंवर दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाल दिया था. वहीं अंबेजकरनगर से सांसद रितेश पांडे ने भी बसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली. वहीं गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को सपा ने टिकट देने का ऐलान कर दिया हैं. वहीं अपने मौजूदा सांसद में बसपा किसी को भी टिकट नहीं देना चाहती.

के. सी. त्यागी ने क्या कहा
रितेश पांडे के बीजेपी में शामिल होने पर जदयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की अवसरवादी राजनीति की वजह से बहुजन समाज पार्टी अपने अवसान की तरफ है. उनका विधानसभा में मात्र एक विधायक है और लगभग सभी सांसद पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं.


'मोदी जी का विजन विकसित भारत'
भाजपा में शामिल हुए नेता रितेश पांडे ने कहा, मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को देखते हुए विकसित भारत की कल्पना में अपना सहयोग देने के लिए इस बड़े मिशन के लिए भाजपा के साथ जुड़ कर काम करने के लिए आगे आया हूं. मेरे क्षेत्र में ही हम देखते हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, 2-2 औद्योगिक कॉरिडोर और 40 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास की उपलब्ध कराना दिखाता है कि ये हमारे क्षेत्र को विकसित भारत की ओर बढ़ाने के लिए हो रहा है.


ये भी पढ़ें: UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, वोट नहीं डाल सकेगा ये विधायक, जानें- क्या है वजह