Deputy CM Brajesh Pathak Visit Kanpur: उत्तर प्रदेश में सरकार 1 जुलाई से संचारी रोग अभियान चला रही है और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. ऐसे में कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर के काशीराम चिकित्सालय पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आने से पहले शहर में हुई तेज बारिश ने शहर की सड़कों के साथ काशीराम हॉस्पिटल के बाहरी परिसर को भी जलमग्न कर दिया. कानपुर में नगर निगम विभाग की तस्वीर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम के सामने आ गई है.


कानपुर में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने काशीराम हॉस्पिटल में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया और शपथ भी ली की अपने आसपास कहीं भी पानी का भराव न करें और मच्छर को पनपने न दें. वहीं पाठक ने काशीराम हॉस्पिटल में सभी स्वास्थ्य कर्मियों संग संचारी रोग पर शपथ ली और एक गांव गांव और गली गली पहुंचकर जागरूक करने वाली संचारी रोग रोकथाम अभियान की गाड़ी को हरी झंडी भी दिखाया. उन्होंने सबको सलाह दी कि लोग अपने घर ,नाली या आसपास किसी भी प्रकार से जल भराव न होने दें. ये अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमे प्रदेश के सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा. 


बरसात पर क्या बोले पाठक


मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पठाक से शहर के जलभराव पर भी सवाल किया गया कि शहर में हुई बारिश से शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया हालांकि बारिश की अभी शुरुआत हुई है. जिस पर डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि शहर में बारिश अधिक हुई है. इस पर काम चल रहा है. हमने जिलाधिकारी से बात की है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बारिश के चलते नगर विकास मंत्री से भी बात की है और उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द शहर के चौक नाले की सफाई हो और पानी की निकासी हो जिससे जल्द ही शहर के लोगों को जलभराव से निजात मिले. नालों की सफाई जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए. इसके लिए विभाग से लेकर नगर स्वास्थ्य मंत्री से भी इस गंभीर विषय पर बात की गई है.


'राहत-बचाव के लिए बेहतर कोऑर्डिनेशन की जरूरत', CM योगी ने की बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा