Kanpur Latest News: यूपी के कानपुर में एक बीजेपी नेता की तरफ से पुलिस चेकिंग के दौरान कार से हूटर उतारने के बाद पुलिस से अभद्रता करने और सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बीते बुधवार को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और बीजेपी नेता पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की थी, जिसके बाद मामले में जांच कर पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर लिया.


केस दर्ज होने के बाद जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला और सोशल मीडिया पर भाजपाई बीजेपी नेता के समर्थन में पोस्ट करने लगे तो वहीं सोमवार को कानपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस मामले पर कहा कि ये मुकदमा खत्म किया जाएगा और किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ अभद्रता को स्वीकार नहीं किया जाएगा.


वाहन चेकिंग मामले पर भड़के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कह कि ये जिस प्रकार से सड़को पर पुलिस वाहन चेक करने का जो अभियान चल रहा है उसे सहमत नहीं हैं और इसको रोका जाना चाहिए. बताते चले कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पुलिस को VIP कल्चर खत्म करने के लिए आदेश दिया था, जिसके बाद प्रदेश की पुलिस कारो से ब्लैक फिल्म और हूटर इत्यादि को हटवाने के लिए अभियान चला रही है.


हूटर उतारने पर पुलिस पर भड़के बीजेपी नेता 


दरअसल बीते हफ्ते के सोमवार को कानपुर के दीप टॉकीज तिराहे पर गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोका इसमें बीजेपी दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और एक युवक था. हूटर उतारने पर जिला उपाध्यक्ष पुलिस पर भड़क पड़े. इसके बाद उन्होंने कहा कि आदेश है तो गाड़ी सीज करिए. दिमाग खराब है न, गाड़ी सीज करो अभी 100 गाड़ियां और बुलवा रहा हूं. आज तुमको समझ में आएगा. कहा कि झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है तुम लोग केवल समाजवादियों के लिए काम कर रहे हो. इतने में नेता के साथ का एक व्यक्ति पुलिसकर्मी से मोबाइल छीनने लगा और वीडियो बनाने पर एतराज करने लगा. इसके बाद बीजेपी नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया था.


वीडियो वायरल होने पर सपा ने की कार्रवाई की मांग


घटना के अगले दिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसके बाद एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मामले में अन्य विडीयो और सीसीटीवी फुटेज चेक करा कर कार्रवाई की बात कहीं, लेकिन वीडियो में सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा नेता की तरफ से की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मामले पर जवाब देते हुए कहा कि इस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करें अन्यथा सपाई सड़को पर निपटेंगे.


ये भी पढ़ें: ताजनगरी आगरा में अगले चार दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट