UP News: उत्तर प्रदेश में मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों को अब अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का मन बना लिया है. इस क्रम में राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन अस्पतालों में ब्लड बैंक बनाए जाने के आदेश पारित किए हैं. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जहां 11 अस्पतालों के लिए वित्तीय अनुमति प्रदान कर दी है. वहीं अब राज्य के तीन बड़े अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी. जिससे मरीजों को काफी मदद मिलने वाली है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहल के कारण अब राज्य में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोली जाएगी. जिसके लिए ब्रजेश पाठक ने आदेश जारी करते हुए इन सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए काम की निगरानी की जिम्मेदारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है. जानकारी के अनुसार लखनऊ के लोक बंधु राज नारायण अस्पताल में अब दो डायलिसिस यूनिट खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत लोक बंधु राज नारायण अस्पताल में चार-चार बेड की दो डायलिसिस यूनिट खोली जाएंगी.
वाराणसी और गोरखपुर में भी खोले जाएंगे ब्लड बैंक और डायलिसिस यूनिट
वहीं दूसरी ओर अस्पताल में ब्लड बैंक के खोले जाने के निर्देश रोटरी इंटरनेशनल को दिए गए हैं. लखनऊ के अलावा वाराणसी और गोरखपुर में डायलिसिस यूनिट के साथ ही ब्लड बैंक खोले जाने का आदेश पारित किया गया है. वहीं इन दोनों ही जिलों में बल्ड बैंक खोले जाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल सहयोग करेगा. फिलहाल डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ की पैथोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है. जिसके लिए 4 लाख 68 हजार रुपए की स्वीकृती दी गई है, इसके तहत पैथोलॉजी में ऑटोमेटिक बायोकैमेस्ट्री एनालाइजर मशीन लगाई जा रही है.
बलरामपुर के जिला अस्पताल को मिला 2 करोड़ से ज्यादा का बजट
इसके अलावा कानपुर के यूएचएम (उर्सला) अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए दो लिफ्ट लगाई जा रही हैं. जिसके लिए सरकार ने 88.90 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी है. वहीं आगरा के मानसिक आरोग्यशाला पर भी ध्यान दिया गया है. राज्य सरकार ने मानसिक आरोग्यशाला को अपग्रेड करने के लिए 327.41 लाख रुपये का अनुदान दिया है. उरई और जालौन के जिला पुरुष अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए 80 लाख से ज्यादा की मंजूरी दी गई है. वहीं बस्ती के जिला महिला अस्पताल को 44 लाख और बलरामपुर के मेमोरियल जिला अस्पताल को 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा का बजट दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan Case: 'सपा की तानाशाही और गुंडागर्दी...', आजम खान की सजा पर क्या कुछ बोले ओम प्रकाश राजभर