Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर (Shree Ram Temple) का अवलोकन किया. उन्होंने मंदिर परिसर के चारों ओर जाकर एक एक चीज का निरीक्षण किया. उन्होंने रामलला के अस्थायी मंदिर में जाकर उनका दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया. इस दौरान वह काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए. 


"हम रामजी के सेवक"
श्रीराम मंदिर परिसर का अवलोकन करने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "हम सीना ठोक कर कहते हैं, हम रामजी के सेवक हैं, हम हनुमान जी हैं". डिप्टी सीएम ने कहा कि "हम तीन समय पूजा करते हैं. सरयू और गंगा स्नान भी करते हैं. हम सनातन धर्म के अनुयाई हैं." इस दौरान वे आत्मविश्वास से भी भरे नजर आए.



दर्शन के बाद किया ट्वीट
श्रीराम मंदिर का अवलोकन करने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि की पावन धरा पर निर्मित हो रहे प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के  निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया." 


"ये जीते तो अयोध्या को बेच खाएंगे"
इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि "लोकतंत्र का मजाक देखिए, जिन लोगों ने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं आज वे भी चुनाव के मैदान में हैं." डिप्टी सीएम का इशारा सपा की ओर था. डिप्टी सीएम ने कहा कि "यह वही लोग हैं, जिन्होंने अयोध्या में खून की होली खेली थी. यह लोग जीते तो अयोध्या को बेच कर खा जाएंगे."


"कमल को वोट, अपराध पर चोट"
डिप्टी सीएम इतने पर ही नहीं रूके. उन्होंने कहा कि "कमल को वोट, अपराध पर चोट" यह पूरे प्रदेश में नारा है. यह नारा आज राज्य के हर किसी की जुबान पर है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की अपराधियों के प्रति जीरों टॉलरेंस की नीति है. हम किसी भी अपराधी को नहीं बख्शने वाले. सभी मुकदमों में हर दिन मॉनिटरिंग करके अपराधी को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: 'यूपी में पहले गुंडा टैक्स और रंगदारी वसूली होती थी', गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ