यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को देवरिया पहुंचे. उनके पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ता और जिले के विधायकों ने उनको फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. वहीं डिप्टी सीएम ने जिले के कान्हा गौशाला गौरीबाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गाय को चना, गुड़, केला खिलाई. इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय मिश्रौलिया का भी निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर करारा हमला किया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर जमकर हमला
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा निर्वाचन आयोग जो संवैधानिक संस्था है उस पर सवाल खड़ा करते रहे हैं, जब जीतते हैं तो ईवीएम अच्छी है जब हारते हैं तो ईवीएम खराब है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश को संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना है और हम सब उसी क्रम में आगे बढ़ते हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर करने में लगी है ये उनका पुराना सगल है. समाजवादी पार्टी का यह हाल है कि एक परिवार से अट्ठारह अट्ठारह लोगों को संवैधानिक पदों पर यह लोग बैठाते हैं. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक बनाते हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एमएलए, एमपी, मिनिस्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, एक परिवार में 18 लोग यह कैसा लोकतंत्र है जिसकी वह दुहाई देने का काम करते हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी सुचिता के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण की नीतियों को लेकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काननू-व्यवस्था को लेकर जन जन के बीच में है और जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: