UP Latest News: यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिद्धार्थनगर जिले में ताबड़तोड़ निरीक्षण किया. सबसे पहले डिप्टी सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलौली का निरीक्षण किया. निरीक्षण में स्वच्छता आदि खामियां मिलने पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई. आशा बहुओं के बकाया मानदेय को तुरंत भुगतान कराने का निर्देश दिया. सीएचसी के निरीक्षण के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिठवल पहुंचे, डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया.
पठन पाठन व्यवस्था के साथ मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
पठन पाठन व्यवस्था के साथ मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इसके अलावा मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत समोगरा में आयोजित गांव चौपाल में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी सरकार के 6 माह पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज और मजबूती से स्थापित हुआ है गुंडे, माफिया या तो ऊपर पहुंचे हैं या सलाखों के पीछे हैं.
पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
जयंती पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. चौपाल कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने जनपद स्तरीय अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की, इस दौरान उन्होंने कुछ अफसरों के पेंच भी कसे और समयानुसार पूर्ण गुणवत्ता से कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: