UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में बनेंगे चेयरमैन?
UP Olympic Assoiciation: यह पहला मौका होगा जब 19 साल बाद ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगा. इससे पहले साल 2004 में कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) इस पद पर चयनित हुए थे.
![UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में बनेंगे चेयरमैन? UP Deputy CM Brajesh Pathak May be Will Become Chief UP Olympic Association UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में बनेंगे चेयरमैन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/1cf10cec8771f98c21a6be03ce8397cf1677924693517487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का यूपी ओलंपिक एसोसिएशन (UP Olympic Association) में चेयरमैन बनना तय है. यह पहला मौका होगा जब 19 साल बाद एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगा. इससे पहले साल 2004 में कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) इस पद पर चयनित हुए थे. ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे. बता दें कि साल 2007 के बाद से यूपी ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव निर्विरोध होता आ रहा है. इसके अलावा विराज सागर दास (Viraj Sagar Das) लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनेंगे तो वहीं आनंदेश्वर पांडेय लगातार आठवीं बार महासचिव बनने जा रहे हैं.
अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनेंगे तो वहीं, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह (Dr. R.P.SIngh) का वरिष्ठ संयुक्त सचिव बनना भी तय है. पांच मार्च को होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना जाएगा. महिलाओं की हिस्सेदारी के लिए पद्मश्री अवॉर्डी सुधा सिंह (Sudha Singh) को उपाध्यक्ष और कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह (Swati Singh) को संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है.
इन पदों पर भी होगी नियुक्ति
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही यूपी के वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर भी नियुक्ति की जाएगी. साथ ही नौ अन्य उपाध्यक्ष और एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष को आम सहमति से पद पर नियुक्त किया जाएगा. चुनाव के लिए रिटायर्ड आईएएस डीसी मिश्रा (Retired IAS DC Mishra) को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएग. बता दें कि यह सारी नियुक्तियां निर्विरोध की जाएगी. साल 2007 के बाद से ही ऐसे ही चुनाव होता आ रहा है. वहीं चेयरमैन के पद पर 19 सालों बाद यह नियुक्ति होगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)