यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कही ये बात
UP के डिप्टी सीएम Brajesh Pathak ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने मुलाकात के बाद तस्वीरें भी शेयर की.
Brajesh Pathak Meets PM Narendra Modi: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पीएम से मुलाकात की तस्वीरें, डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट की है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य की योगी सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा है.
पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी देते हुए ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता, हम सभी के प्रेरणास्रोत, गरीब कल्याण के लिए समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई देते हुए गरीब कल्याण व संगठन के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया.
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता, हम सभी के प्रेरणास्रोत, गरीब कल्याण के लिए समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई देते हुए गरीब कल्याण व संगठन के विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त… pic.twitter.com/0iferB0Ig6
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) December 19, 2023
सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव ने भी की थी मुलाकात
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसबंर को दिल्ली दौरे पर पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली थी.
आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक नए संसद भवन में ग़रीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा… pic.twitter.com/6azh96OSUI
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 12, 2023
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पीएम से मुलाकात की थी. बीते 12 दिसंबर को डिप्टी सीएम ने मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर की थी. उपमुख्यमंत्री ने लिखा था- आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक नए संसद भवन में ग़रीबों, पिछड़ों, महिलाओं, आदिवासियों व वंचितों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय व शक्तिशाली नेता यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट कर तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई दी. साथ ही उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया.