CM Yogi Adityanath Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडलवार लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम से लेकर पूरब तक अलग-अलग मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पांच कालिदास मार्ग पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में लखनऊ मंडल के आने वाले लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और रायबरेली जनपद के आने वाले विधायक-सांसद मौजूद थे.
इस बैठक से निकलने के बाद विधायकों ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा हुई है. मुख्यमंत्री के सामने सभी ने अपने-अपने मुद्दे रखे, क्या कारण थे कि उनकी सीटें इस चुनाव में कम हुई. वहीं कुछ विधायकों ने अधिकारियों को लेकर के भी अपनी बात रखी कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने करवाई करवाने का आश्वासन दिया है. इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद नहीं थे पर बैठक के बाद बाहर निकले विधायकों ने कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने किसी कामवश शहर के बाहर हैं पर उनके विधानसभा की समीक्षा हुई जिसमें यह निकल के आया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान ब्रजेश पाठक को मिले वोटो की अपेक्षा में 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मिले वोट अधिक है.
बता दें कि आज लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए थे. इसके पहले कल प्रयागराज मंडल की हुई बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी शामिल नहीं हुए थे उसके पहले मुरादाबाद मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल नहीं हुए थे. आज ब्रजेश पाठक के शामिल न होने को लेकर विधायकों ने कहा कि ब्रजेश पाठक के अलावा भी कुछ सांसद विधायक अपने निजी कामों के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए, कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है.
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी गलियारों में तमाम उहापोह की खबरें चल रहे हैं. इस दौरान कुछ नेताओं के नाराजगी की भी खबरें चल रही है. इस बीच दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के अलग-अलग बैठकों में शामिल न होने के क्या मायने हैं लोग अपने अलग-अलग नजरिए से इसपर कयास लगा रहे हैं.
बीजेपी नेता उदयभान करवरिया की जेल से रिहाई पर सपा ने उठाए सवाल, बोले-‘सदन से सड़क तक होगा विरोध'