UP: 'सरकार माफियाओं पर अपनी कार्रवाई जारी रखेगी', यूपी की कानून व्यवस्था पर बोले ब्रजेश पाठक
Brajesh Pathak News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चेतावना देते हुए कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
UP News: यूपी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. ऐसे में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने योगी सरकार पर माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेतावना देते हुए कहा है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'यूपी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी सरकार माफियाओं पर अपनी कार्रवाई जारी रखेगी.' हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी. उन्होंने विशेष तौर पर कानपुर में हुई घटना की जानकारी ली और पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लें. सूचना के अनुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा था कि थानावार अराजक तत्वों को चिन्हित किया जाए. इसके साथ ही अनावश्यक बयान देने वालों की भी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
सीएम योगी ने सभी जिलों की पुलिस को दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 जून तक सभी सड़कें अतिक्रमण मुक्त होनी चाहिए. अवैध टेंपो स्टैंड हटा दिए जाएं. बसों को भी उनके यथा स्थान पर ही खड़ा कराया जाए. किसी भी प्रतिष्ठान के स्वामी सड़क पर आगे बढ़कर दुकान न लगाएं. स्ट्रीट वेंडरों का व्यवस्थित पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए. साथ ही इन वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री स्तरीय समूह 11 जून से फिर से मंडलीय और जनपदीय दौरे पर जाएगा. यह समूह इन बिंदुओं के साथ कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-