UP BY Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाल उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार को सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपीने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है. अनुजेश का करहल से चुनाव लड़ना बीजेपी का बड़ा दांव बताया जा रहा है. वहीं अब बीजेपी की लिस्ट और अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर मैदान में है, हम 9 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और दो सीटों पर जल्द ही उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे. हमारा गठबंधन सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा, पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं. यूपी का लॉ एंड राष्ट्र में नंबर वन है और जनता का आशीर्वाद हम लोगों के साथ है. 






वहीं अनुजेश यादव को करहल सीट से बीजेपी का उम्मीदवार और मुलायम सिंह परिवार में फूट डालने के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि वह पहले से बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और केंद्रीय नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा करहल की जनता का उन पर भरोसा है और वह प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आएंगे. सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस के उपचुनाव न लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका मामला है, हमारी पार्टी उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी.


डिप्टी सीएम ने कहा सबसे बड़ी बात है कि लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने जो नेगेटिव नैरेटिव सेट किया था, खटाखट-फटाफट आपके पैसे खाते में आ जाएंगे वो एक्सपोज हो चुके हैं. इन लोगों को जनता ने नकार दिया है, हरियाणा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की और अब यूपी उपचुनाव में भी पार्टी गठबंधन के साथ जीत दर्ज करेगी. वहीं निषाद पार्टी की नाराजगी पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि परिवार का मामला है सभी लोग साथ में हैं.


मीरापुर में सपा की चिट्टी पर घमासान, इस मांग पर अड़ी अखिलेश यादव की पार्टी, BJP ने कहा- ये गुर्जरों का अपमान