UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मेरठ दौरे पर पहुंचे. मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिहार के मामले पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लहर चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ही देश को अच्छी सरकार देते आए हैं, सभी बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं. हम यूपी की 80 सीट जीतेंगे, डिप्टी सीएम ने सपा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की गुंडई और अराजकता को लोग भूले नहीं हैं. कोई भी सपा से अब जुड़ना नहीं चाहता. 


इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से बदल रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि पड़ोसी मुल्क आंख दिखाएगा तो लखनऊ में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल जवाब देगी. मेरठ में रात के 12 बजे भी बेटी आइस्क्रीम खाने और कॉफी पीने जा सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, अब अपराधी पुलिस के सामने हाथ जोड़ते हैं.


डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव आ रहें हैं मेरिट के आधार पर वोट करना, जो बेस्ट हो उसे चुनना. क्योंकि भारत के भविष्य की बात है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि 207 मेधावियों को मेडल और शील्ड देने पहुंचे थे. इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, अटल बिहारी वाजपई चिकित्सा विश्विद्यालय के कुलपति प्रो संजीव मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो आरसी गुप्ता और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रहीं.


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को रविवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम में ही नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.


Bihar Political Crisis: बिहार में BJP के नए चेहरों पर गदगद हुए केशव प्रसाद मौर्य, ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा