'संभल में मुआवजा दे रहे, बहराइच में मिश्रा परिवार की सुध नहीं ली' सपा पर ब्रजेश पाठक का तंज
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, 'संभल में हमारी प्राथमिकता है कि वहां शांति स्थापित हो, न्यायिक आयोग का गठन हुआ था और जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.

Brajesh Pathak On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'संभल में हमारी प्राथमिकता है कि वहां शांति स्थापित हो, न्यायिक आयोग का गठन हुआ था और जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि, निष्पक्ष जांचों के भी निर्देश दिए गए हैं, उच्च स्तरीय जांच भी चल रही है और हर स्थिति में एक-एक अपराधी जो घटना में शामिल है, जिन लोगों ने ला एन्ड आर्डर को डिस्टर्ब किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी
सपा कांग्रेस के संभल जाने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि "ये लोग केवल राजनीतिक पर्यटन के लिए जा रहे हैं, जितने भी दंगाई है, वह सब समाजवादी हैं, इन लोगों का पुराना सगल है कि पहले दंगे करो, फिर पत्थर फिंकवाओ, फिर मुआवजा बटवाओ, ये लोग किसी भी तरह से वोटो की फसल काटना चाहते हैं. संभल में 5-5 लाख रुपये देने पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि "इनसे पूछे जाकर बहराइच में भी मिश्रा जी के यहां कुछ दे दिए होते, समाजवादी पार्टी सिर्फ वोटो के लिये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
"यूपी के लोगों से माफी मांगे अखिलेश यादव"
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, "जो भी न्यायालय फैसला करता है हम उसका अनुपालन करते हैं, यह केवल ऑर्गेनाइज्ड ढंग से उत्तर प्रदेश के अमन चैन को डिस्टर्ब करने का काम कर रहे हैं. हम अमन चैन के लिए प्रतिबद्ध है और मजबूत करना चाहते हैं. अफ़जाल के बयान पर उन्होंने कहा कि, "समाजवादी पार्टी के नेताओं की भाषा के कारण ही वो गर्त में जा रहे है, अखिलेश यादव को यूपी के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए प्रशासन द्वारा गठित न्यायिक आयोग की टीम रविवार को संभल पहुंची.
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद सर्वे मामले में ASI ने अदालत में दाखिल किया अपना जवाब, जानें कोर्ट में क्या-क्या बताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

