(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर NDA में हुए शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी ये प्रतिक्रिया
Om Prakash Rajbhar Joins NDA: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिहार में लाठीचार्ज होने और एक बीजेपी कार्यकर्ता के निधन पर कहा कि बिहार की घटना बहुत दुखद है. इस तरह के गैर कानूनी कृत्य होते रहते हैं.
UP News: वाराणसी के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद नागरिक नाटक मंडली प्रेक्षागृह में आयोजित एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम रात 8:20 पर वाराणसी से लखनऊ जाएंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर भी प्रतिक्रिया दी.
डिप्टी सीएम ने राजभर के एनडीए में शामिल होने को एनडीए कुनबे को मजबूत होना बताया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के आने से एनडीए का कुनबा मजबूत हुआ है और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हम प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
वाराणसी में ब्रजेश पाठक ने बिहार में लाठीचार्ज होने और एक बीजेपी कार्यकर्ता के निधन पर कहा कि बिहार की घटना बहुत दुखद है. बिहार में लगातार इस तरह के गैर कानूनी कृत्य होते रहते हैं. मैं दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में वहां की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लगातार सरकार को घेरने के लिए ट्वीट करने पर कहा कि समाजवादी पार्टी डीरेल हो गई है, उनके पास कहने को कुछ नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जनता नकार चुकी है और राहुल गांधी के पास कहने को कुछ नहीं बचा है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार भरे नीतियों के कारण जनता उन्हें हाशिए पर धकेल चुकी है.
ओम प्रकाश राजभर व उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने फिर से एनडीए में शामिल होने का निर्णय किया है. ओपी राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की थी और अब रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राजभर की पार्टी के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी.