(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के आतंकवादी वाले बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम
UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मदरसे की जांच पर कहा कि कानून का उल्लंघन जो भी कर रहे हैं कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
Brajesh Pathak Reaction Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने साधु-संतो को लेकर विवादित बयान दिया है, गाजीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता ने कहा कि गेरुआ पहनने वाले ये साधु संत नहीं बल्कि आतंकवादी हैं. उनके इस बयान पर अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के भगवा और आतंकवादी के बयान पर कहा कि वो सिर्फ चर्चा में बने रहने की बयानबाजी करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मदरसे की जांच पर कहा कि कानून का उल्लंघन जो भी कर रहे हैं कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन विधि सम्मत जो लोग कर रहे हैं वह बताएंगे.
बता दें कि गाजीपुर पहुंचे सपा नेता ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी मक्खी, मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नहीं निकल सकती है. यह देश संविधान से चलेगा किसी बाबा के बयान से नहीं चलेगा. सपा नेता रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान को लेकर भी चर्चा में रहे थे.
हिंदू राष्ट्र पर भी दी थी प्रतिक्रिया
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. सपा नेता ने ट्वीट करके लिखा-"हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन व संविधान विरोधी हैं क्योंकि हिंदू राष्ट्र की मांग से जहाँ एक ऒर देश के बंटवारे का फिर से बीज बो रहें हैं, वहीं दूसरी ऒर संविधान विरोधी बात कर संविधान का अपमान भी कर रहें हैं. ऐसे लोगों से देश की जनता को सावधान रहना है."
PM मोदी के समर्थन में खुलकर उतरे अखिलेश यादव के चाचा, विपक्ष का किया विरोध, क्या सपा में हुई फूट!