Ballia Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के बलिया में नगर निकाय चुनाव मे बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन मे जनसभा को संबोधित करने आये यूपी के उपमुख्य्मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर सवाल कि क्या यूपी मे टैक्स फ्री होगी. इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जैसे ही प्रस्ताव आएगा टैक्स फ्री कर देंगे. अच्छी बात है और केरल स्टोरी तो सभी को देखनी चाहिए और हम प्रदेश कि सभी बहनो से अपील करते हैं कि वो देखें और समझे कि किस ढंग से भारत के एक राज्य मे किस ढंग से बहनों के ऊपर अत्याचार हो रहा है.


प्रस्ताव आने पर फिल्म को करेंगे टैक्स फ्री


डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव आएगा तो जरूर करेंगे. दरअसल आज उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बलिया के रामलीला मैदान में बीजेपी के बलिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.


फिल्म के टीजर के बाद मचा बवाल


द केरला स्टोरी फिल्म धर्मांतरण पर आधारित फिल्म है और इस फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन सुदिप्तो सेन ने किया है. फिल्म केरल के कॉलेज की लड़कियों और ISIS की दुनिया को दिखाती है. जब से फिल्म का टीजर जारी हुआ था तभी से फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि रामलीला मैदान जनपद बलिया में नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर डिप्टी सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता "मिठाई लाल" के समर्थन में आयोजित "विशाल जनसभा" को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता जनार्दन से ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की.


UP Politics: बिहार की तर्ज पर यूपी के इस शहर में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री ने किया एलान