MP Election 2023: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा, मध्य प्रदेश में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा दाव किया है. उनका कहना है कि बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी.
Madhya Pradesh Election 2023: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. मध्य प्रदेश में एक ओर जहां कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने की कोशिशें तेज कर रही है. वहीं बीजेपी नेता अपनी सरकार बचाने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी पारदर्शिता के साथ अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर चुनाव मैदान में है. आप देखेंगे कि मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना रही है. और जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं ने जन-जन में पैठ बनाई है. ऐसे में आम आदमी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है और मध्य प्रदेश सरकार ने 'लाडली बहना योजना' के माध्यम से माताओं और बेटियों का विश्वास भी जीता है.'
VIDEO | "In Madhya Pradesh, you will see the BJP will form the government with a full majority. Everyone is with PM Modi as the welfare schemes for the poor have reached every house. The government in Madhya Pradesh has also won the confidence of the mothers and daughters with… pic.twitter.com/MUK0o5Bg5o
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश में अलगे महीने 17 नवंबर को मतदान होगा. जिसकी गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही एक फेज में पूरा किया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता हैं. इनमें से 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस बार 22.36 लाख ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.
पिछली बार साल 2018 में हुआ चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का था. जिस दौरान बीजेपी ने 230 विधानसभा सीटों में से 109 सीटें अपने नाम की थी. वहीं कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी. जानकारी के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 75.2 फीसदी जनता ने वोटिंग में हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: बिहार तक पहुंची अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने की गूंज, क्या बोले तेजस्वी यादव?