Chandrashekhar Azad Attack News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में राष्ट्रीय सकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं और इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि शीघ्र ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी. 


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम में जनपद बहराइच के मोतीपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे. जनपद के तमाम जनजाति आदिवासी लोगों को आज राष्ट्रीय सकिल सेल एनीमिया डिजीज उन्मूलन के कार्ड बांटे गए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें देश के तकरीबन 7 करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किया गया.


बता दें कि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया था. इस हमले के बाद पुलिस ने जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया. वहीं आज शनिवार (1 जुलाई) को पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने वाले चार आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं जो रणखंडी गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है. वहीं इस हमले में घायल हुए चंद्रशेखर की हालत इस समय ठीक है और उन्होंने अपने समर्थकों को शांत रहने की सलाह दी है.


UP Politics: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- संभावनायें बरकरार