UP Nikay Chunav 2023: 'कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को मानने से किया था इनकार', बरेली में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Bareilly Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बरेली में लोगो को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
![UP Nikay Chunav 2023: 'कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को मानने से किया था इनकार', बरेली में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक UP Deputy CM Brajesh Pathak Said Congress refused to accept the existence of Lord Ram ANN UP Nikay Chunav 2023: 'कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को मानने से किया था इनकार', बरेली में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/316ec2eb7b9fa4528097d04b6f3828281683299838605487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के बरेली में दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव है, जिसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगो को संबोधित करते हुए बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा सिर्फ कमल के निशान पर ही बटन दबाना है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सपा पलायन कर गई है. वही उन्होंने अपने संबोधन में राम मंदिर से लेकर आतंकी कसाब, पुलवामा हमला, सर्जिकल स्ट्राइक, कोरोना काल में लोगों की मदद तक के मुद्दे गिनाए.
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2014 से लेकर 2023 में जमीन आसमान का अंतर हो चुका है. 2017 से अब तक 6 वर्ष से अधिक बीत चुका है. प्रदेश में योगी जी की सरकार और केंद्र में मोदी जी की लगातार सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि अब भारत कमजोर देश नहीं है , किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता है.
कांग्रेस पर लगाए बड़ा आरोप
उन्होंने राम मंदिर के बारे में कहा कि 500 वर्षो से अधिक संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. राम मंदिर में न सरिया न सीमेंट, भारतीय वास्तुकला का भव्य रूप देखने को मिलेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो भगवान राम के अस्तित्व को ही मानने से इंकार कर दिया था. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने को कहा . इससे बड़ी घटना क्या हो सकती है. भगवान राम के संगठन को बैन कर दिया.
हमारे संस्कारों को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है. हजारों बार हमारी संस्कृति पर हमला हुआ है. लेकिन हमने भारत की संस्कृति की पताका को झुकने नहीं दिया. नालंदा यूनिवर्सिटी में हमारे ग्रंथों, वेदों को जला दिया गया. आज हम कह सकते है भारत में सबकुछ है, जो दुनिया कर सकती है वो भारत कर सकता है.
मुंबई में अटैक हुआ कसाब कई सालो तक बिरयानी खाते रहे. जब पुलवामा में अटैक हुआ तो हमने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान के 400 सैनिकों को मार गिराया. अभिनंदन को दूसरे दिन वापस बुला लिया. यूक्रेन में युद्ध चल रहा है, वहां हजारों भारतीय फंसे थे जिसमे कहा गया तिरंगा लेकर जो लोग आयेंगे उन पर हमला नहीं होगा. हजारों लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाया गया.
पाकिस्तान कि तुलना किए हिंदुस्तान से
सूडान में ग्रह युद्ध में बड़ी संख्या में जहाज वहां जा रहे है और भारतीय को सुरक्षित लेकर आ रहे है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए लोग लाठी खा रहे है. हमारे देश में सबको फ्री राशन दिया जा रहा है. 25 हजार लफंगे जेल में है. समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडे खाली प्लाटों पर कब्जे करते थे, आज गुंडे माफियाओं में भय है. उमेश गौतम का विरोध इस लिए है की वो उनका चरण वंदन नही करते. सपा यहां से पलायन कर गई है, सपा में छलम युद्ध छेड़ा है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: केशव प्रसाद मौर्य ने किया इतनी सीटों पर जीत का दावा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)