Brajesh Pathak on Haryana Election Result 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरियाणा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. कांग्रेस का नैरेटिव पूरी तरह से फेल हो गया है. हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. 



डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर हरियाणा की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है. राहुल गांधी का जनता के सामने मंच पर जलेबी खाने की नौटंकी करना पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. हार के बाद कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तब ईवीएम सही होता है,लेकिन जब चुनाव हारती है तो ईवीएम पर सवाल उठाती है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर कहा है कि बीजेपी ने वहां पर भी अपेक्षित परिणाम हासिल किया है. वहां के समीकरण अलग हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता का भी बीजेपी ने भरोसा जीता है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस न तो किसानों के साथ है और ना ही पहलवानों के साथ. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से पहले खिलाड़ियों को इतना सम्मान कभी नहीं मिला. जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है. यूपी में खिलाड़ियों को योगी सरकार में डिप्टी एसपी और तहसीलदार के पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति दी जा रही है.


हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट का यूपी उपचुनाव पर पड़ेगा असर


हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम का यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर जल्द होने वाले उपचुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर कहा कि बीजेपी यहां सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उनके मुताबिक कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है. सपा को जनता ने जब-जब ताकत दी है, तब तब प्रदेश में गुंडागर्दी और अराजकता बढ़ी है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, बहू बेटियों की आबरू सपा शासनकाल में सुरक्षित नहीं थी. उनके मुताबिक यही वजह है कि जनता बीजेपी के साथ खड़ी है.


'मंत्री मस्जिद तुड़वा रहे थे...', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर AIMIM ने किया यादवों का जिक्र