UP News: उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर संसदीय सीट जीतनेवाली बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर सपा की गढ़ मानी जानेवाली सीट पर है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी सीट पर कमल खिलाने की रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी ने रायबरेली में भी सोनिया गांधी को मात देने का खास प्लान तैयार किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में राहुल और प्रियंका गांधी का जादू नहीं चलेगा.
सपा के गढ़ में बीजेपी करेगी सेंधमारी
लोकसभा चुनाव में भाई-बहन करिश्मा नहीं दिखा पाएंगे. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते. राज्य में कांग्रेस और विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा'. बता दें कि केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है. उपमुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का बीजेपी में भरोसा है. विपक्षी दलों का मोर्चा सत्तालोलुप लोगों का समूह है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है.
ब्रजेश पाठक के दावे में कितना है दम?
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव में 64 सीटें मिली थीं. दो पर सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार विजयी हुए थे. सपा-बसपा ने गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ा था. पांच सीटों पर सपा का परचम लहराया और 10 लोकसभा सीट बसपा के खाते में गई. रायबरेली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव जीतने में कामयाब हुई थीं. रामगढ़ और आजमगढ़ उपचुनावों में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया.