Deputy CM Brajesh Pathak Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार (19 जनवरी) को कानपुर पहुंचे. यहां वह कानपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित शिक्षक महासंघ के अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में राजनीतिक करार न देने की सलाह देते हुए कहा कि बहुत जल्द हमारे बीच में प्रभु श्री राम विराजमान होने वाले हैं. रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. जिसको लेकर पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रभु श्री राम के विराजमान होने को लेकर पूरे देश में नर-नारी सहित समस्त ब्रह्मांड के देवता भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब प्रभु श्री राम हमारे बीच में रहकर हम सभी को दर्शन देंगे और अपना आशीष भी देंगे.
'भगवान राम सबको सदबुद्धि दें'
रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्वारा तमाम सहूलियत दिये जाने का उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया. कार्यक्रम के दौरान ब्रजेश पाठक ने मीडिया के सवालों के जवाब दिया. मीडिया के द्वारा पूछे गए विपक्ष के तंज पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुप्पी साधते हुए कहा कि जब हमारे घर में कोई शुभ कार्य होता है जिससे हमारा मन प्रफुल्लित होता है और इस समय भगवान श्री राम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं ऐसे मौके पर हम कोई भी राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे. वहीं डिप्टी सीएम ने बिना किसी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि बस प्रभु राम सभी को सद्बुद्धि दें.
ये भी पढ़ें: