UP Politics: 'सत्ता पाने के लिए भटक रही अखिलेश यादव की आत्मा', सपा अध्यक्ष पर ब्रजेश पाठक का तंज
UP News: यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने हरदोई में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरा प्रदेश गुंडों के गिरफ्त में था और आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक हरदोई के संडीला में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता पाने के लिए भटक रही है. हालांकि उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है और 2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आएगी.
वहीं संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता दस्तक रैली को डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह अभियान चलेगा और 10 विभागों का समन्वय बनाया गया है जो मच्छर जनित रोग हैं, उनको पूरे प्रदेश से हम सफाया करेंगे इसके लिए संडीला को चुना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम का आगाज किया है, उन्होंने कहा हमारी प्रतिबद्धता है कि प्रदेश के एक-एक नागरिक को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे. बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोग बीमार ही ना पड़ें इसके लिए व्यवस्था कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव के बयान कि रामराज तभी आएगा जब सपा होगी पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उनको अच्छी तरीके से पता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरा प्रदेश गुंडों के गिरफ्त में था और आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है. वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता लगातार मोदी और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में बीजेपी को आशीर्वाद दे रही है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा काशीराम प्रतिमा के अनावरण पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनकी आत्मा भटक रही है सत्ता के लिए लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरीके से सपा को साफ कर चुकी है. बीजेपी 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी. वहीं अशरफ की पत्नी द्वारा उसके एनकाउंटर की आशंका जताने के सवाल पर डिप्टी सीएम न्यायालय का मामला बताकर निकल गए.