(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Basti News: ब्रजेश पाठक ने किया बस्ती का दौरा, कांवड़ यात्रा पर बिजली कटौती पर JE को बर्खास्त करने के दिए आदेश
Basti News: डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और कहा कि बस्ती को नंबर वन बनाना हमारा लक्ष्य है. डिप्टी सीएम ने कैली हॉस्पिटल का भी दौरा किया.
Basti News: शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) बस्ती (Basti) के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान बिजली कटौती (Power Cut) के लिए जेई निर्मल को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया. खबरों की मानें तो कांवड़ यात्रा के दौरान रात को बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी जेई निर्मल को सौंपी गयी थी. समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कैली हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में गंदगी, हॉस्पिटल की टूटी खिड़कियों के देखकर सीएम भड़क गए और कॉलेज के प्रिंसिपल को तत्काल कुव्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
बस्ती को नंबर वन बनाना हमारा उद्देश्य
इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बस्ती जिले को नंबर एक बनाना हमारा उद्देश्य है, हम अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ जनता के प्रति प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं. पाठक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण की जो योजनाएं हैं. उनको लेकर हम जन-जन तक जा रहे हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं.
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर क्या बोले डिप्टी सीएम
अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर डिप्टी सीएम ने कहा की हम उस दिशा में भी काम कर रहे हैं, जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. मेडिकल कालेज में 131 वेंटीलेटर स्टोर रूम में रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की वेंटीलेटर आईसीयू के लिए होते हैं, हर आईसीयू में वेंटीलेटर चलता मिलेगा, अगर वेंटीलेटर नहीं चल रहा है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा की कोरोना में हमने सारे बेड वेंटीलेटरयुक्त बना दिए थे, इस समय सभी आईसीयू में वेंटीलेटर चल रहे हैं, न टेक्नीशियन की कमी है न ऑक्सीजन और न ही वेंटीलेटर की कमी है, हर स्थिति में उच्च कोटी की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. उन्होंने हर्रैया में बने 100 बेड के महिला हॉस्पिटल में आउट सोर्सिंग से स्टाफ को रखने का भी निर्देश दिया ताकि अस्पताल सुचारू रूप से चल सके.
यह भी पढ़ें:
UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला