Azadi Ka Amrit Mahotsav: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- सबको घर-घर तिरंगा फहराना चाहिए
UP News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया.
![Azadi Ka Amrit Mahotsav: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- सबको घर-घर तिरंगा फहराना चाहिए UP Deputy CM Brijesh Pathak garlanded Gandhi statue on Amrit Mahotsav In Lucknow ANN Azadi Ka Amrit Mahotsav: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, बोले- सबको घर-घर तिरंगा फहराना चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/2f9fc07251a45718f1e077be240149d01660207670509489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Azadi Ka Amrit Mahotsav: बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में 1918 मंडलों में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण और साफ-सफाई करेंगे. इसी क्रम में लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई करने के साथ ही माल्यार्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया.
लोगों से की तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर पीएम मोदी के आवाहन पर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता घरों से निकलकर के तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और इसमें आम जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. जाति, धर्म, संप्रदाय को छोड़कर के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. 15 अगस्त को ऐतिहासिक दिन होगा जब पूरा प्रदेश और देश तिरंगामय होगा. आज हम कार्यकर्त्ता घरों से निकले हैं. जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं उन सभी की प्रतिमाओं की साफ सफाई, माल्यार्पण कर रहे हैं. भारत माता को नमन करते हुए पूरे प्रदेश वासियों से अपील करते हैं कि सब 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराए.
सबको घर-घर तिरंगा फहराना चाहिए
सपा और कांग्रेस की तिरंगा यात्रा के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा की पीएम मोदी ने जो आवाहन किया यह पूरे भारत वासियों से किया है. हम सभी से जनप्रतिनिधियों से, आम जनता से अनुरोध करते हैं कि जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर तिरंगा यात्रा में शामिल हो. उन्होंने कहा की यह श्रेय का विषय नहीं है. भारत सबका है और सबको जुटना चाहिए पीएम मोदी के आवाहन पर सबको घर-घर तिरंगा फहराना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)