यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिनेश शर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है.
![यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी UP Deputy CM Dinesh Sharma and his wife tested Corona positive यूपी: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/35c71e6a380df10c367abe868136a2da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "आज मेरा व मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. हम अपने आपको होम आइसोलेशन में कर के चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं. मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जांच करा लें व कोविड गाइडलाइन्स का अक्षरशः अनुपालन करें."
आज मेरा व मेरी पत्नी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।हम अपने आपको होम आइसोलेशन में करके चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहे हैं।मेरा आग्रह है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो भी जाँच करा लें व कोविड गाईड लाईन का अक्षरशः अनुपालन करें।
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) April 21, 2021
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 33,214 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 187 मरीजों की मौत भी हुई. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, प्रदेश में 2,42,265 एक्टिव मामले हैं. वहीं, अब तक 6,89,900 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस संक्रमण से कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 2,25,269 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है.
शनिवार और रविवार को लगेगा कोरोना कर्फ्यू
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अब हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाने का फैसला लिया है. अब शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू होगा.
ये भी पढ़ें :-
दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)