लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सोमवार को लोगों से अपील की कि अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में कम से कम लोग या आमंत्रित लोग ही शामिल हों. शर्मा ने कहा, ''पूरे देश का वातावरण आज राममय बना हुआ है और पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के जन्मस्थल पर मंदिर की आधारशिला रखने का कार्यक्रम तय हुआ है''


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधारशिला रखने अयोध्या आ रहे हैं. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन से देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए थे और इस अवसर पर सबकी अयोध्या आने की इच्छा थी. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट इसका आयोजक है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, ''कम से कम लोग या आमंत्रित लोग ही इस कार्यक्रम में शामिल होने हैं. इस अवसर पर हमारे श्रद्धालु जो वहां हैं, उन्हें दूरदर्शन और इलेक्ट्रॉनिक चैनल के सीधे प्रसारण के माध्यम से देखना होगा.''


डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि, ''जैसे प्रभु श्रीराम जीवन में मर्यादाओं का पालन कर हमेशा संयम की सीख दिया करते थे. हम सबको संयमित रहते हुए कोरोना के नियमों का पालन करते हुए, इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना है.'' उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का इस आयोजन में पालन होगा. इस बात के लिए हमारी कोशिश है कि कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में सभी जन सहभागी बन सकें और बार-बार हम इस बात की अपील करते हैं कि इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या धाम में केवल आमंत्रित श्रद्धालु ही पधारेंगे.



उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, '' भूमि पूजन के अवसर पर बाकी लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे. साधु-संत, पुजारीगण मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ करेंगे. हर व्यक्ति अपने घर में दीया जलाकर अपनी खुशी प्रकट कर सकता है. इस ऐतिहासिक घटना का साक्षी बनने के लिए हमारा साधन सीधा प्रसारण है.'' उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल से जिसकी प्रतीक्षा थी, वो पल अब आया है. उन्होंने कहा कि हम सबने अयोध्या की दीपावली देखी है, पांच अगस्त के कार्यक्रम को पूरे विश्व में भारतीय सीधे प्रसारण के जरिए देखेंगे.''


यह भी पढ़ें:



अयोध्या में सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा, बोले- 500 सालों बाद यह एतिहासिक क्षण आया है


संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैया जी जोशी समेत तमाम मेहमान कल शाम पहुंचेंगे अयोध्या