(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prabuddh Sammelan: डिप्टी सीएम बोले- बीजेपी सरकार में ही सुरक्षित है शिक्षकों का सम्मान
Dinesh Sharma: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान बीजेपी की सरकार में ही सुरक्षित है.
Deputy CM Dinesh Sharma in Gautambudh Nagar: यूपी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabuddh Sammelan) के जरिए अपनी स्थिति को और मजबूत करने में जुटी है. पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रदेशभर में प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा गौतमबुद्ध नगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन का हिस्सा बने. डिप्टी सीएम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से आए शिक्षकों से बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका सम्मान और उनका हित बीजेपी की सरकार में सुरक्षित हैं. उन्हें अपनी किसी भी समस्या को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि योगी सरकार में उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा.
साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार ने कोरोना काल में अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसकी सराहना आज पूरी दुनिया कर रही है. इस वैश्विक महामारी के दौरान भी प्रदेश में 54 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जाति बिरादरी और धर्म मजहब से ऊपर उठकर प्रदेश में कार्य किया है. इसी तरह विकास का पहिया प्रदेश में तेजी से घूमता रहे इसलिए योगी सरकार का 2022 में आना निश्चित है.
"अलीगढ़ आएंगे पीएम मोदी"
दिनेश शर्मा ने कहा अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 14 सितंबर को खुद देश के प्रधानमंत्री अलीगढ़ पहुंच रहे हैं. यह विश्वविद्यालय 91 एकड़ में 101 करोड़ की धनराशि से तैयार की जाएगी. इसके अलावा भी अगर आवश्यकता पड़ी तो और धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: