UP Assembly Election 2022: बीजेपी के संकल्प पत्र पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि, हमारा संकल्प पत्र, घोषणा पत्र नहीं है. घोषणा करने वाले तो आसमान से तोड़ने की बात भी कर रहे हैं. विपक्ष के लोग ऐसी भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि जेब में रुपया होगा नहीं और हम सब कुछ कर देंगे. हम संकल्प लेते हैं और पहले 5 वर्षों में हमने उन संकल्पों को पूरा भी किया है.


जिनको जुमले का अनुभव उन्हें हर बात लगती है जुमला-शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प अच्छी शिक्षा, मेधावी बालिकाओं को स्कूटी,  किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली, निशुल्क कोचिंग, एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर में निर्माण,  यूपी को नंबर 1 बनाना है. हम पिछले संकल्प पत्र से यूपी को सातवें से दूसरे नंबर पर लाए. अब हम प्रदेश को पहले नंबर पर लाएंगे. जिनको जुमले का अच्छा अनुभव है उन्हें हर व्यक्ति की बात जुमला लगती है. बीजेपी वास्तविकता में जीती है. बीजेपी सिर्फ सपने देखती नहीं, जनता के सपनों को पूरा भी करती है.


ममता कुछ बोलेंगी तो बीजेपी के पक्ष में जाएगा-शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा, महिला, किसान, नौजवान, श्रमिक, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य सबका ख्याल रखकर हमने संकल्प पत्र बनाया है. हमनें किसानों को बिजली, सड़क सब दिया. अब हर गांव की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने जा रहे हैं. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका जनाधार नहीं है. वे कोई बात वो बोलेंगी भी तो बीजेपी के पक्ष में जाएगी. जिस प्रकार से चुनाव जीतने के बाद उत्तर भारतीयों को ममता बनर्जी के समर्थकों और उनकी सरकार ने बुरी तरह प्रताड़ित किया, महिलाओं का अपमान किया, घरों को फूंका, यूपी बिहार के लोगों को जबरदस्ती जेल में ठूंसा.


ममता बनर्जी पर लगाए ये आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा, खुद मुख्यमंत्री होकर ममता बनर्जी ने जिस तरह यूपी के लोगों को गुंडा, मवाली और अराजक तत्व बोला वो यहां के लोग भूलेंगे नहीं. यहां की जनता लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी. प्रधानमंत्री मोदी पर जितने लोग अपशब्द बोलते हैं वो कभी जवाब नहीं देते. उन्हें मौत का सौदागर और हत्यारा सब बोला गया. जितना ये लोग अपशब्द कहेंगे जनता उतने ही भारी बहुमत से बीजेपी को जिताएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ बदला उम्मीदवार, अब ऋचा सिंह लड़ेंगी चुनाव


UP Election 2022: गाजियाबाद में अब एक क्लिक से मतदाता आसानी से ले सकते हैं अपने मतदान केंद्र की जानकारी, जानिए कैसे?