Watch: कांग्रेस सांसद के बयान 'BJP में दो बाप हो सकते हैं' पर केशव प्रसाद मौर्य को आया गुस्सा, जानें क्या कहा?
कांग्रेस (Congress) सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार करते हुए अमर्यादित भाषा बताया है.
UP News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 'राष्ट्रपिता' कहने के बाद बयानबाजी तेज हो गई है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बयान पर कांग्रेस (Congress) सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने पलटवार किया था. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से जब प्रमोद तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया ली गई तो वे गुस्सा हो गए.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा था, "बीजेपी गोडसे की पुजारी हैं, उनके अंदर गांधी के लिए नफरत है. बीजेपी में दो बाप हो सकते हैं, देश के दो बाप नहीं हो सकते. राष्ट्रपिता तो एक ही रहेंगे." इससे पहले अमृता फडणवीस ने कहा था, "अपने देश के दो राष्ट्रपिता हैं. महात्मा गांधी पुराने वक्त के तो पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं."
कांग्रेस सांसद के बयान पर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
अब कांग्रेस सांसद के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य से प्रतिक्रिया ली गई है तो उन्होंने कहा, "ये बहुत सीनियर व्यक्ति के द्वारा बहुत ही हल्की बात कही गई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के लिए जो सपने देखे थे, उनको साकार करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. चाहे वो स्वच्छ भारत का हो, चाहे गरीब कल्याण का हो या सबका साथ सबके विकास का सपना हो. कांग्रेस ने जो काम साठ साल में नहीं किया वो काम बीते 8 साल में हुआ है."
डिप्टी सीएम ने कहा, "इस प्रकार की भाषा कोई संस्कारी व्यक्ति बोले, वो शोभा नहीं देता है. मैं मानता हूं कि प्रमोद तिवारी बहुत संयमित भाषा का प्रयोग करते हैं. लेकिन यहां उनकी भाषा बिल्कुल अमर्यादित भाषा है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फ्लाप हो चुकी है. अगर WHO के गाइडलाइन के आधार पर राहुल गांधी को पत्र लिखा गया है."