UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. मौर्य ने रायबरेली सांसद पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संदर्भ में बीजेपी नेता मौर्य ने लिखा है कि वह 10 मिनट शांति से संसद में नहीं बैठ सकते हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनका ये बयान पढ़कर कन्नौज सांसद भड़क सकते हैं.



डिप्टी सीएम ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बहुरंगी प्रतिभा के धनी राहुल गांधी को न सत्ता का शिष्टाचार पता है और न ही विपक्ष का शऊर. सत्ता में रहने पर अपनी सरकार का अध्यादेश फाड़ते थे और अब बतौर विपक्ष का नेता होने पर दस मिनट शांति से संसद में बैठ नहीं सकते. हो सकता है कि इस ट्वीट पर उनके दरबारी अखिलेश यादव फिर भड़क उठे.








बता दें कि लोकसभा चुनाव में साथ आए राहुल और अखिलेश पर डिप्टी सीएम कई मौकों पर तंज कस चुके हैं. उन्होंने राहुल गांधी के जम्मू दौरे को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की देन है कि राहुल गांधी आप कांग्रेस के सभी सदस्यों को साथ लेकर नगर के लालचौक पर आराम से काफी पी सकते हैं.






लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के अलायंस के बाद से ही केशव मौर्य राहुल और अखिलेश पर कई बार जुबानी हमला बोल चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Meerut News: सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने को लेकर थाने का किया घेराव