प्रयागराज. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में गंगा-यमुना रिवर फ्रंट बनाए जाने का एलान किया है. मौर्य ने इसके निर्माण के लिए अफसरों को जल्द डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज को कई और सौगातें दी हैं.


मजार तिराहे से सलोरी तक रेलवे ओवर ब्रिज
प्रयागराज को एक और बड़ी सौगात मिली है. प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग बंद होने से अक्सर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब जल्द ही निजात मिल जाएगी. सरकार ने इसके लिए मजार तिराहे से लेकर सलोरी तक रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने का फैसला किया है. डिप्टी सीएम ने शनिवार को इस रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. 738 मीटर लंबा यह ओवर ब्रिज 52 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा.





"पूरे प्रदेश में विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है सरकार"
भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के बाद डिप्टी सीएम ने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में विकास करने के लिए संकल्पबद्ध हैं. जो भी गरीबों, किसानों, मजदूरों का भला करने की जगह उनका शोषण करेगा तो जनता उनकी विदाई का समारोह बीजेपी का कमल खिलाकर करेगी."





ये भी पढ़ें:



यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर जारी है बीजेपी का अभियान, मंत्री ब्रजेश पाठक ने कही बड़ी बात


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी