UP Latest News: भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर चित्रकूट जनपद में चार दिवसीय ग्रामोदय मेला शरद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें आज समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पंडित दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित ग्रामोदय मेला शरद उत्सव कार्यक्रम में समापन के दिन नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि नानाजी देशमुख के जयंती एवं शरदोत्सव के कार्यक्रम में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यहां आने से आशीर्वाद ऐसे आदर्श रूप से प्राप्त हो जाता है जिसे ना व्यक्त किया जा सकता है ना जिसे देखा जा सकता है केवल अनुभव जरूर किया जा सकता है.


उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण से उत्तर प्रदेश- मध्य प्रदेश का विकास का संगम स्थल है ग्रामोदय का संगम स्थल है. अंतोदय का संगम स्थल है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों कि सरकारे डबल इंजन क्या कहा जाए बल्कि ट्रिपल इंजन के साथ यहां आगे बढ़ रही है और हम लोग आने वाले समय में और भी अच्छा करने का प्रयास करेंगे.


मुलायम सिंह को लेकर कही ये बड़ी बात


नानाजी का स्मरण मात्र से और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मरण मात्र से एक अलग प्रकार की प्रेरणा प्राप्त होती है जिसे यहां से मैं लेकर जा रहा हूं. वहीं मुलायम सिंह के निधन पर उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति की क्षति है. प्रदेश स्तर पर राजनीति की क्षति है और इस पर पूरा देश शोकाकुल है. प्रदेश शोकाकुल है हम सब लोग गए थे और अपनी तरफ से श्रद्धांजलि भी अर्पित की है और अंतिम विदाई भी दी है. परिजनों और संबंधितों को सांत्वना भी दी है.


इसे भी पढ़ें:


Varanasi: अपने कार्यकाल में काशी का 100 बार दौरा करने वाले पहले CM बने योगी, 89 बार किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन


Uttarakhand News: उत्तराखंड में मदरसों को सरकार का अल्टीमेटम, एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश