UP News: केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य जनसभा को संबोधित करने अमेठी पहुँचे. गौरीगंज विधानसभा के रणंजय इंटर कालेज मैदान पर आयोजित जनसभा को डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सलोन विधायक अशोक कोरी समेत बड़ी संख्या में बीजेपी नेता शामिल हुए. इस जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जमकर कांग्रेस-सपा और बसपा पर निशाना साधा.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास मिले लेकिन गरीबी का दर्द क्या होता है ये राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नही मालूम है. जो गरीबी का दर्द नहीं जानता वो गरीबों का दर्द क्या दूर करेगा. इतने साल केंद्र और प्रदेश में सरकार रही लेकिन गरीबो का पक्का घर नहीं बना. सपा-बसपा और कांग्रेस गरीबों के घाव पर नमक डालने का काम करती है. गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास किसी राजमहल से कम नहीं है. प्रधानमंत्री के आदेश पर प्रदेश में 10 लाख समूह नए बनाये जा रहे हैं. पहले अमेठी और रायबरेली के जो सांसद हुआ करते थे, वो गरीबों के लिए योजना तो बनाते थे लेकिन सारा पैसा लूट कर ले जाते थे. 


नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से बीमार


बीजेपी नेता ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस गरीबों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले है और अगर ये भ्रष्टाचारी नोट लेकर आये तो इन्हें चोट देना, वोट मत देना. 2024 के लोकसभा चुनाव में हम रायबरेली भी जीतेंगे. वहीं केशव मौर्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से बीमार हो चुके हैं. अगर नीतीश कुमार 23 तरीख को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो एक्सरसाइज कर रहे वो 21 को करते तो उनकी सेहत में कुछ सुधार हो जाता. सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकार में नेता सिर्फ भाषण सुनाते थे लेकिन लोगों के भूखे पेट के लिए कोई इंतजाम नहीं कर सकते थे. अखिलेश यादव पिछड़े दलित मुसलमान की बात सिर्फ वोट के लिए कर रहे हैं. 


सपा है तो गुंडागर्दी है भ्रष्टाचार है


इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा थाने के अंदर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के पति की पिटाई को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि सपा है तो गुंडागर्दी है भ्रष्टाचार है, सपा विधायक ने निकाय चुनाव में गुंडागर्दी की और थाने के भीतर बीजेपी नेता को पीटा. वहीं केशव मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं. अमेठी और रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. अखिलेश यादव हार का चौका लगा चुके हैं और नगर निकाय को लेकर पांचवी हार हो गई है. लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी.


UP News: अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा