Lok Sabha Election 2024: 'I.N.D.I.A गठबंधन भ्रष्टाचार के दलदल...', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर हमला
Lok Sabha Elections 2024:: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए ठगबंधन करार दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव होने में अभी करीब तीन महीने का समय बाकी है लेकिन चुनाव को लेकर जुबानी जंग अभी से तेज होती जा रही है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है.
केशव प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए नेताओं और दलों का ठगबंधन है. आगे उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में कौन-कौन रहेगा इसका कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के संयोजक बनने को लेकर जैसे फूफा नाराज होता है वैसे कोई मुंह फुलाकर कहीं चला जाता है. उन्होंने कहा कि जिसके संसद इतने सदस्य भी नहीं है कि विपक्ष के नेता के पद पर पहुंच सके वे भी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ठगबंधन में जितने दल हैं सब प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.
लोकसभा में बंपर जीत का दावा
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीति का जिम्मेदारी हम लोग संभालते हैं. उन्होंने दावा कि यूपी की सभी 80 लोकसभा पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन बहुत बड़े अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
TMC पर बोला जोरदार हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि टीएमसी की सरकार में पश्चिम बंगाल आराजकता की आग में धू-धू कर जल रहा है. पश्चिम बंगाल में इतना भ्रष्टाचार मचा हुआ है कि जांच में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. जांच एजेंसियों पर हमला करवाए जा रहे हैं. ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का एक मिनट का अधिकार नहीं है. पश्चिम बंगाल में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच तो होकर रहेगी और जो भी भ्रष्टाचारी होगा उस पर कार्रवाई होगी. किसी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
अयोध्या राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में पहले रामलला का भव्य राम मंदिर था. बाबर की सेना ने रामलला के मंदिर को तोड़कर वहां बाबर के नाम का ढांचा खड़ा कर दिया. राम मंदिर के लिए बड़ी लड़ाई हुई, लाखों राम भक्तों का बलिदान हुआ. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1947 में देश की आजादी के जैसे सोमनाथ मंदिर का निर्माण हुआ. वैसे राम मंदिर का निर्माण हो जाना चाहिये था लेकिन कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति में इस तरह के पापों को जिंदा रखने का काम किया. इसकी सजा कांग्रेस को मिली है. आज कांग्रेस इतिहास के पन्नों में सिमटने की ओर अग्रसर है.