Barabanki News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को बाराबंकी (Barabanki) की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड निन्दूरा की ग्राम पंचायत बसारा में जन चौपाल कार्यक्रम लगाया था. कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में भेजने और सरकारी ज़मीन से कब्जा छोड़ने के साथ सरकार द्वारा मिल रही मुफ्त की योजनाओं के साथ ही लोंगो से कहा हैं कि लोग कड़ी मेहनत करें.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की तमाम योजनाओं को मंच से गिनाया. इस दौरान उन्होंने विरोधी पार्टियों पर भी निशाना साधा और साथ ही कहा कि आज जब भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होती हैं तो वो तिलमिला जाते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोगों से अपील हैं कि सरकारी जमीनों से लोग अवैध कब्जा छोड़ दें.


साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने मंच से कहा कि अगर कोई गरीब आदमी का गलती से कब्जा है तो उसे वैकल्पिक व्यवस्था के बाद खाली करवाना है. वहीं अगर कोई भूमाफिया ने कब्जा किया है तो उस पर सीधे कार्रवाई करा देना. 


भ्रष्टाचारियों को लेकर कही बड़ी बात
विरोधियों पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजकल भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है तो वो तिलमिला उठते हैं. हमारी सरकार गरीबों की भलाई के लिए सब कुछ कर रही है और आगे भी करेंगे. अब हम सारे काम ईमानदारी से कर रहे हैं. अगर कोई भ्रष्टाचार करेगा तो वो जेल जाएगा, उसके लिए उसे तैयार रहना चाहिए.


कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खाद्य और रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि पहले लोग जाति पंथ के नाम पर प्रतिभा को दबाने का काम करते थे. आज सीएम योगी के नेतृत्व में उनके कार्यकाल में साढ़े पांच लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का काम किया है.


यह भी पढ़ें:-


Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी पर बरसे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, सदस्यता खत्म होने पर दी तीखी प्रतिक्रिया