Agra News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज रविवार (2 अप्रैल) को आगरा पहुंचे और नगर निगम सदन कक्ष में ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक प्रमुख और अन्य अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मैं मंडलीय समीक्षा बैठक ले रहा हूं और 18 मंडल में कानपुर के बाद आगरा की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि अब हर महीने ब्लाक प्रमुख और बीडीओ डीएम और एसडीएम के साथ बैठकर ग्रामीण आबादी की समस्याओं का समाधान निकालेंगे.


राजनीतिक मुद्दों पर बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का कमल जबरदस्त खेलने जा रहा है और वहीं लोकसभा चुनाव में 80 में से 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. लोकसभा चुनाव में देश में 400 से अधिक पार्टी को सीटें मिलेंगी, उन्होंने बीजेपी का मतलब विकास और सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण बताया. विधायक डॉ जी एस धर्मेश द्वारा नगर निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ विजिलेंस जांच की सीएम को चिट्ठी लिखने पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में जो भी दोषी होगा, जेल जायेगा.


अखिलेश यादव पर बोला करारा हमला 
विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टीकरण,  जातिवाद की राजनीति खत्म हो चुकी है. मुगलों का इतिहास पाठ्यक्रम से हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि झूठा इतिहास पढ़ाया जाता था. इसी के साथ सपा और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा माने पिछड़ा विरोधी, दलित विरोधी, दंगा समर्थक पार्टी है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब सपा कमल की छाया में अपना भविष्य तलाश रही है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या राहुल गांधी का परिवार कानून और कोर्ट से बड़ा है? आलू उत्पादक किसानों के लिए पोटेटो प्रोसेसिंग यूनिट पर कहा कि सरकार गंभीर है. किसानों की फसल बर्बाद होने को लेकर कहा कि मुआवजा दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: सीएम योगी का दांव फिर फेल करेगा विपक्ष की सभी चाल, सपा-BSP और कांग्रेस का एक झटके में खत्म होगा खेल