उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को धर्म नगरी चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के रामायण मेले में प्रशासन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने साढ़े 9 करोड़ की लागत से 75 और योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको स्मृति चिन्ह देकर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजना के लाभार्थियों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ओर से प्रमाण पत्र और ट्राई साइकिल व  लैपटॉप का वितरण किया गया है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी सरकार गरीब कल्याण, किसानों, नौजवानों के उज्जवल भविष्य और उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित है.


विपक्ष पर साधा निशाना


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने पिछले 5 साल का कार्यकाल शानदार तरीके से बिताया है. उन्होंने कहा कि मैं चित्रकूट के निवासियों से सवाल करता हूं आपने पहले के 5 साल का कार्यकाल देखा होगा और आज का चित्रकूट देख लीजिए क्या 5 साल पहले वाला चित्रकूट और आज के चित्रकूट में अंतर है कि नहीं बताइए? यह जो परिवर्तन आया है भ्रष्टाचार को रोकने के कारण आया है यह जो परिवर्तन आया है बेईमानों की बेईमानी रोकने  के कारण आया है. यह परिवर्तन गुंडागर्दी खत्म करने के कारण आया है.


यह परिवर्तन माफियाओं का माफियावाद खत्म करने के कारण आया है और यह परिवर्तन जारी रहेगा. इस देश में तमाम सारे राजीतिक दल हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए केवल गरीबों को लूटने का काम किया है कभी उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए बातें तो की लेकिन हमारी सरकार ने काम किया है यह सब योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ. बड़े- बड़े गुंडे, बड़े -बड़े माफिया और बड़े बड़े अपराधियों को जेल में ठूसने का काम किया है. उनको संरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने नहीं किया है बल्कि गुंडे अपराधी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही का काम किया है.


अभी जो 2022 की विधानसभा चुनाव हुए उसमें विरोधी 400 सीट जीतने का दावा करते थे आपने उन्हें चारों खाने चित करने का काम किया है और फिर से 271 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते  हुए कहा कि अभी सबको बड़ा दर्द हो रहा है कि भाजपा सरकार कैसे बन जा रही है. बार बार पीएम मोदी  कैसे देश में सरकार बना रहे हैं. अब इसके खिलाफ उन्होंने विपक्ष पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया.


2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिया ये बयान


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे पत्रकार साथी पूछते हैं कि 2024 में कितनी सीटें जीतोगे मैं आप सब के भरोसे कहता हूं कि पीएम मोदी के प्रति जो आपका विश्वास है उस विश्वास के दम पर कहता हूं हम 2024 में 80 लोकसभा सीटें, यूपी में 80 हैं और 80 जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर भी निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हमने पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में सारे काम पूरे कर दिए हैं लेकिन जो काम 60 साल और 15 साल में नहीं कर सके वह काम पीएम मोदी ने 8 साल में और सीएम योगी ने 5 साल 6 महीने में योगी कर दिखाया है.


इसे भी पढ़ें:


UP IAS Transfer: यूपी में चार IAS और 4 PCS अधिकारियों का तबादला, रवींद्र कुमार बनाए गए आबकारी विभाग के विशेष सचिव


अंकिता हत्याकांड: धामी सरकार के एक्शन से नाखुश प्रियंका गांधी, पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?