Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीतापुर में ग्राम चौपाल में जनता से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की 6 साल में योगी सरकार ने 60 साल का काम किया है. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सारस को लेकर दिए जा रहे है बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव सत्ता के बिना बेचैन हैं. इसके साथ ही बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने का स्वागत किया.


सीतापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को हुई सजा पर बयान देते हुए कहा कि कोई भी हो अगर गलत बयान देगा तो उसे सजा होगी. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उत्तरप्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अदालत द्वारा सजा सुनाने के बावजूद जिस तरह से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के नेता उन अपमानजनक बातों को सही ठहरा रहे हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मंशा क्या है और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समाज के बारे में उनकी सोच क्या है.


राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकले- केशव प्रसाद मौर्य


इसके साथ ही डिप्टी सीएम मौर्य ने आरोप लगाते हुए तंज किया कि कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकले हैं. स्वयं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले उपमुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या ओबीसी के खिलाफ देश के एक बड़े नेता को ऐसा निंदनीय बयान शोभा देता है? बता दें मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया है.


Rahul Gandhi Disqualified: अखिलेश यादव ने बताई राहुल गांधी की सदस्यता जाने की असली वजह, आजम खान का किया जिक्र