डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निशाना, 'UPPSC छात्रों से माफी मांगें अखिलेश यादव'
UPPSC Students Protest: यूपी लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने खास अपील की है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रहेगी.
Lucknow News Today: लोक सेवा आयोग से UPPSC प्रारंभिक परीक्षा में नार्मलाइजेश की मांग को लेकर छात्र बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है.
UPPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्यने कहा कि UPPSC परीक्षा को लेकर जो छात्र आंदोलनरत थे, उनकी मांगों को हमारी सरकार ने मान लिया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मांग थी कि एक दिन में एक शिफ्ट में परीक्षा कराई जाए.
छात्रों से डिप्टी सीएम ने की ये अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अब जब छात्रों की मांग मान ली गई है तो ऐसे में मैं उनसे अपील करूंगा कि वे अपना ध्यान पूरी तरह से परीक्षा में लगाएं, मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्हें उनकी परीक्षा में सफलता मिले." उन्होंने कहा, "योगी आदित्यनाथ की सरकार छात्रों के साथ है. मैं पहले भी प्रतियोगी छात्रों के साथ था और अब भी हूं और आगे भी उनके साथ खड़ा रहूंगा."
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार के समय जब प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे थे, उस समय मैं वहां उनसे मिलने गया था. इसकी वजह से मेरे ऊपर मुकदमा कर मुझे जेल भेजने का काम अखिलेश यादव ने किया था."
'अखिलेश यादव माफी मांगें'
उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय छात्र खून के आंसू रो रहे थे. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव को प्रतियोगी छात्रों के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है, अच्छा होगा की वह चुप हो जाएं." डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सपा के गुंडे छात्रों को भटकाने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: 'पूरा न्याय चाहिए', UPPSC के फैसले से छात्र नाखुश, आंदोलन जारी रखने का ऐलान