UP Politics News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान जहां एक और दुनियाभर के कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हाल ही में घोसी उपचुनाव में मिली जीत पर एक ट्वीट कर इसे जी20 के साथ जोड़ दिया. जिसे लेकर अब वह निशाने पर आ गए हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बचकाना हरकत बताया है.
दरअसल लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव के घोसी और जी20 को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'अखिलेश यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए, यह उनकी बचकाना हरकत है, उन्हें ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए.'उन्होंने आगे कहा कि 'जब भारत की बात हो तो भले ही सारे दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सभी दल के लोग पहले भारतवासी हैं और जब भारत का मान बढ़ता है तो उसमें दल का मान नहीं बढ़ता. पूरे भारत का मान बढ़ता है.'
अहंकार में उड़ रही सपा: केशव प्रसाद मौर्य
इसके साथ ही घोसी उपचुनाव में हार के बाद सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर के सवाल पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'मैं यह मानता हूं कि अंहकार के आकाश में किसी को बहुत उड़ान भरने की आवश्यकता नहीं है. भले ही हम घोसी की विधानसभा सीट को हम नहीं जीत पाए, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों को जीत कर, अंहकार के आकाश में उड़ने वालों को यूपी की जनता जमीन पर लाने का काम करेगी. . उन्होंने कहा कि
अखिलेश ने जी20 से की घोसी जीत की तुलना
बता दें कि घोसी उपचुनाव जीत के बाद लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को लेकर एक विवादित पोस्टर लगा नजर आया था. जिसमें 'ओम प्रकाश राजभर दगे हुए कारतूस' लिखा हुआ था. इसके साथ ही एक अन्य पोस्टर में सपा नेता शिवपाल यादव को लेकर लगाए गए पोस्टर में 'टाइगर अभी जिंदा है' लिखा हुआ था. जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को अहंकार के आकाश में उड़ने की बात कही है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर जी20 शिखर सम्मेलन के साथ तुलना की है.
इसे भी पढ़ें:
G20 समिट को लेकर अखिलेश यादव का तंज- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, देशवासी 5 किलो अनाज...'