UP Assembly Election: भदोही जनपद में सातवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद की 2 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की जहां उन्होंने सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा भदोही में गुंडों माफियाओं को बहुत साल मौका दिया है इस बार लोग किसी के बहकावे में ना आएं. पूरा उत्तर प्रदेश निर्भीक हो गया है वैसे भदोही भी कमल खिलाने के लिए एक साथ खड़ा है.
इस बाहुबली विधायक का नाम बिना लिए साधा निशाना
औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी दीनानाथ भास्कर और ज्ञानपुर से निषाद पार्टी-बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी विपुल दुबे के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. ज्ञानपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नाम बिना लिए निशाना साधते हुए कहा कि यहां अपने गुंडों माफियाओं को बहुत साल मौका दिया अब इस बार किसी के बहकावे में मत आइए. जैसे पूरा उत्तर प्रदेश निर्भीक हो गया है वैसे भदोही भी कमल खिलाने के लिए एक साथ खड़ा है.
UP Election 2022: भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना, कहा- ये किसानों को बिल्कुल पसंद नहीं करते
अपनी पार्टी के कार्यों को गिनाया
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है. अगर बीजेपी की सरकार नहीं होती तो क्या गरीबों को फ्री में राशन और पक्के मकान मिलते. पहले की सरकारों में थानों पर पीड़ितों की सुनने की जगह गुंडे अपराधियों की सुनी जाती थी. लेकिन बीजेपी सरकार में गुंडे बिल में घुस गए हैं. जब से चुनाव आया है कुछ गुंडे बाहर निकल कर आए हैं. अभी बड़े-बड़े गुंडों को ठीक किया गया है. 10 तारीख के बाद जो गांव में उनके गैंग के लोग हैं उनको ठीक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-