Keshav Prasad Maurya Delhi Visit: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से शिष्टाचार भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) से भी मुलाकात की. वहीं उन्होंने तेलंगाना के निजामाबाद सांसद अरविन्द धर्मपुरी के साथ शिष्टाचार भेंट की.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा- " आज दिल्ली में बीजेपी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आत्मीय भेंट की और सांगठनिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया. मा0 अध्यक्ष को हिंदू नव संवत्सर २०८० व नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मुझे अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए का आभार व्यक्त करता हूँ."



इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात करके ट्वीट कर लिखा- "आज नई दिल्ली में मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया एवं तेलंगाना के निजामाबाद से जनप्रिय सांसद अरविन्द धर्मपुरी के साथ शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की." वहीं माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है. इसी बीच भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा बयान दिया है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- "हत्या और अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में कानून अपना काम कर रहा है और करेगा. सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं है. उन्हें अतीक और अशरफ़ का बचाव या उनकी मदद करनी है तो कोर्ट में करें. बार-बार पुलिस को धमकी न दें."


UP Politics: अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के डर पर अजय मिश्रा टेनी का बयान, यूपी सरकार को लेकर कही ये बात