UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (4 सितंबर) को संगम नगरी प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में जमकर सियासी तीर चलाए. वह सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खासे हमलावर नजर आए. सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं के सामने नाक रगड़ने वाला टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है. वह जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाना चाहता है.


सीएम योगी ने कहा कि PDA के नाम पर लोगों को गुमराह करने वालों ने प्रयागराज की पहचान पर संकट पैदा कर दिया था. प्रयागराज की पहचान तब आध्यात्मिक नगरी के बजाय माफिया के नाम से होती थी. हालांकि हमारी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक माफिया को मिट्टी में मिला दिया है.


सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज 


सीएम योगी ने महिलाओं की सुरक्षा और दंगों को लेकर भी खूब सियासी तीर चलाए. सीएम योगी ने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के हाथ पैर काट दिए जाएंगे. इसी तरह दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों से वसूली की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में चाचा भतीजा अलग-अलग जगह पर वसूली के लिए निकलते थे. महाभारत काल के रिश्ते फिर से जीवित हो उठे थे. उनके मुताबिक यूपी अब अपराध और पिछड़ेपन के बजाय विकास और सुशासन के लिए जाना जाता है. यूपी को अगले तीन सालों में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाना है.


''हमारे राज में माफिया की पैंट गीली हो जाती है''


सीएम योगी ने यह भी कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर चलाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते. आज बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोगों के राज में माफिया हावी रहते थे. सरकार चलाने वालों को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता होती थी. उन्हें विधायक राजू पाल और मौत के घाट उतारे गए उमेश पाल की जिंदगी की कोई फिक्र नहीं होती थी. हमारे राज में माफिया की पैंट गीली हो जाती है. 


सीएम योगी ने युवाओं को रोजगार देने का किया वादा 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर में रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने तमाम लाभार्थियों को ऋण-टैबलेट और स्मार्टफोन दिए. उन्होंने युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देने का वादा भी किया. सीएम योगी ने फूलपुर में 650 करोड रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम के जरिए फूलपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. उन्होंने फूलपुर के वोटरों से कहा कि विधानसभा उपचुनाव में भी यहां कमल खिलना चाहिए. ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए कि प्रयागराज की पहचान पर फिर से संकट पैदा हो.


सीएम योगी के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए केशव प्रसाद मौर्य


सीएम योगी के इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गैर मौजूदगी चर्चा का सबब बनी रही. प्रयागराज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह नगर है. वह पार्टी की तरफ से फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रभारी भी बनाए गए हैं. सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच पिछले कुछ समय से तल्खी की खबरें आ रही है. ऐसे में प्रयागराज के कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य की गैर मौजूदगी ने विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर तंज कसने का मौका दे दिया है.


ये भी पढ़ें: Moradabad: उधार के पैसे वापस मांगने पर युवक ने दोस्त को झूठे कत्ल के केस में फंसाया, 3 गिरफ्तार