Ram Mandir News: अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किए राम लला के दर्शन, विपक्षियों पर साधा निशाना
Keshav Prasad Maurya Ayodhya Visit: विपक्षियों पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो लोग श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का विरोध करते थे आज वह राम भक्त बन रहे हैं.
UP News: अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम लला के दर्शन किए. इसके साथ ही डिप्टी सीए ने निर्माणधीन श्री राम जन्म भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और उसके बाद वह नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे. इस दौरान उन्होंने लगातर पीएम मोदी की तारीफ की और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया.
वहीं निर्माणधीन राम मंदिर का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि देखिए भगवान श्री रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों से राम भक्त लड़ रहे हैं. जब नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो देश जो प्रतीक्षा 500 साल से कर रहा था वह शुभ दिन आया. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद रामलला का भव्य मंदिर जो निर्माण चल रहा है जिसे मैं स्वयं भी आज जाकर के देखा हूं. अब 22 जनवरी को रामलला का नूतन विग्रह जिस भूमि पर विराजमान होगा प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा घोषणा भी की है और इसको लेकर के पूरे प्रदेश पूरे देश में कोटि-कोटि राम भक्तों में बहुत उत्साह है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रहेंगी. सभी राम भक्तों का अयोध्या में स्वागत है लेकिन व्यवस्थाएं उसी हिसाब से की जाएंगी कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन कितने लोग बुलाए जाएंगे कितने लोग उसके बाद निर्मित रूप से आते रहेंगे. यह सब ट्रस्ट के माध्यम से तय होगा लेकिन एक राम भक्त के नाते हम सब बहुत उत्साहित हैं.
श्री राम जन्मभूमि स्थल पर निर्मित हो रहे प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की निरीक्षण कर ‘गर्भगृह’ में पहुंचकर प्रणाम किया। साथ ही कार्यरत इंजीनियरों से निर्माण कार्य संबंधित विषयों पर चर्चा भी की।@narendramodi @PMOIndia#मंदिर_वहीं_बन_रहा #JaiShriRam pic.twitter.com/P5RRa9zZjP
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 28, 2023
विरोधी आज निमंत्रण पाने के लिए व्याकुल हैं
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का विरोध करते थे आज वह राम भक्त बन रहे हैं. जो भगवान श्री राम को काल्पनिक बताते थे वह राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण पाने के लिए व्याकुल हो रहे हैं. मैं यह मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी जो शुरू से श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की पक्षधर थी. हम नारा लगाते थे कि रामलला हम आएंगे मंदिर यहीं बनाएंगे तो यही विरोधी जो आज निमंत्रण पाने के लिए व्याकुल हैं कहते थे यह तारीख नहीं बताएंगे. अब तारीख बता रहे हैं 22 जनवरी 2024 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के पूज्य साधु संत उसे कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यह व्याकुल जो लोग हैं यह आगे भी व्याकुल रहेंगे क्योंकि राम लला की कृपा राम भक्तों पर बरस रही है और यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है.
श्रीअयोध्या धाम स्थित श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान प्रभु श्रीराम लला जी व माता सीता तथा उनके भाइयों के दिव्य-दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु श्रीराम जी से प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की।@narendramodi @PMOIndia#मंदिर_वहीं_बन_रहा… pic.twitter.com/ez2z7vjAcb
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 28, 2023
राम मंदिर के शिखर पर कलश देखना है
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब से श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन प्रारंभ हुआ है चाहे वह श्री राम जानकी रथ यात्रा हो चाहे शिला पूजन हो चाहे पादुका पूजन हो चाहे कोई भी कार्यक्रम हो. जितने भी विरोधी हैं जो आज इस प्रकार का विषय उठा रहे हैं यह पहले भी उठाते थे या आगे भी उठाएंगे लेकिन हमें उनकी परवाह नहीं है. हमें भव्य राम मंदिर के शिखर पर कलश देखना है शिखर पर ध्वज देखना है, रामलला का विग्रह जन्म स्थान पर देखना है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जो बताएगा सरकार के माध्यम से जो हम लोग को करना है वह हम लोग करेंगे.