UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ लेने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया, चुनावी वादों को लेकर कही यह बड़ी बात
UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बाद शपथ लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम एक-एक चुनावी वादों को पूरा करेंगे.
![UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ लेने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया, चुनावी वादों को लेकर कही यह बड़ी बात up deputy cm keshav prasad maurya react after taking oath said this on poll promises UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ लेने के बाद दी पहली प्रतिक्रिया, चुनावी वादों को लेकर कही यह बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/0577ef70be0f63a8abe34618aeeff644_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deputy CM Keshav Prasad Murya First Reaction: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में शुक्रवार को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत पूरे केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया. उन्होंने दावा किया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा किया जाएगा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार जताया. कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक-एक वादे को समय से पूरा किया जाएगा और उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा.”
घोषणा पत्र का वादा करेंगे पूरा- केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के हर व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जाएगा.” उप मुख्यमंत्री ने कहा, ”जनता की सेवा और किसानों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा. प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाया जाएगा.” उन्होंने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करना ही हमारा मुख्य एजेंडा है. जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करने के वादे के साथ उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी.”
यह भी पढ़ें-
Yogi 2.0 Cabinet Meeting: सीएम योगी के नए कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, जानें क्या कुछ चर्चा हुई?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)