'आने वाले समय में खोजने पर भी नहीं मिलेगी सपा,' UP Bypolls रुझानों पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया
UP News: बांदा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीडीए को फर्जी को बताया और कहा कि पीडीए का मतलब मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है. उपचुनाव रुझानों पर प्रतिक्रिया दी.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. इस डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, "एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है. केशव प्रसाद मौर्य ने रुझानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कहा महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है. दावा किया कि, यूपी उप चुनाव में समाजवादी पर्टी से कई सीटें छिन रही हैं.
केशव प्रसाद ने कहा कि, एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देते रहे हैं. गाली का जवाब देश की जनता कमल को वोट देकर दे रही है. झारखण्ड विधानसभा चुनाव रुझानों को लेकर समीक्षा की बात कही. कहा- कि, समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है.
पीडीए को बताया फर्जी
रामगोपाल यादव के बयान पर कहा कि, वह कभी जिम्मेदाराना बयान नही देते हैं. सपा के पीडीए को उन्होंने फर्जी पीडीए बताया और कहा कि इसका मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है. इस एजेंसी से जुड़े गुंडों ने करहल में दलित बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या की. कहा, आने वाले समय मे सपा यूपी के खोजने पर भी नही मिलेगी.
डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव में आठ सीटें जीतने का दावा किया है. ब्रजेश पाठक ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा मतगणना पर भी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि- जनता ने पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिया.
मीरापुर से बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश पाल, कुदंरकी से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से बीजेपी सुरेंद्र दिलेर, करहल से समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मंझवा से बीजेपी प्रत्याशी की शुचिस्मिता मौर्या आगे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Sishamau ByPoll 2024 Results: सीसामऊ में किला बचाने में कामयाब रहे अखिलेश यादव, बीजेपी को भारी अंतर से पछाड़ा