UP News: बिहार के सियासी घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के दो लोकसभा सीटों कन्नौज और आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव यूपी की सभी 80 सीटों से भी चुनाव लड़ें तब भी वह चुनाव नहीं जीतेंगे.
वहीं डिप्टी सीएम ने खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, कि कौन चुनाव लड़ेगा यह पार्टी नेतृत्व ही तय करता है. अगर चुनाव लड़ना होगा तो चुनाव समिति इसकी घोषणा करेगी. लेकिन मेरी जानकारी में चुनाव लड़ने जैसी कोई बात फिलहाल नहीं है. डिप्टी सीएम ने इंडी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर मची रार पर भी साधा निशाना.
इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार-परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन- केशव प्रसाद मौर्य
उपमुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार-परिवारवाद और स्वार्थी गठबंधन है. उन्होंने कहा इस देश की जनता ने यह मन बना लिया है कि तीसरी बार एनडीए की प्रचंड बहुमत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन मिलकर लड़ेंगे, तभी कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग लड़ेंगे तब भी कमल का खिलना तय है. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन स्वार्थी गठबंधन है. उन्होंने कहा कि यह ना तो यह टिकाऊ है और ना ही इसके पास कोई अपना विजन है. पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं और देश उनके नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है.
यूपी की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी- केशव प्रसाद मौर्य
वहीं अयोध्या के राम मंदिर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 22 जनवरी 2024 के इस समारोह में रहने का मौका मिला. उन्होंने कहा 30 अक्टूबर 1990 और 6 दिसंबर 1992 को जब विवादित ढांचा ढ़हाया गया तब भी रहने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त राम मय माहौल है और मोदी की लहर है. 2024 में पीएम मोदी के विजय रथ को कोई रोक नहीं पाएगा, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. बीजेपी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है- केशव प्रसाद मौर्य
अयोध्या के बाद मथुरा विवाद को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, देश और दुनिया ने देखा है कि अयोध्या पूरी तरह से बदल गई है. अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज चुकी है, 23 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान देकर सबको चौंका दिया. कर्पूरी ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में ही सबके साथ सबका विकास का रास्ता चुना था. उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है.
समाजवादी पार्टी द्वारा सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया, बीपी मंडल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और जयप्रकाश नारायण जैसे नेताओं को भी उनके योगदान के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग पर डिप्टी सीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी अब परिवारवादी पार्टी हो गई है. परिवारवादी पार्टी के सुझाव की जरूरत ना ही भारतीय जनता पार्टी को है और ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है. जहां जिसे जो सम्मान देना होता है वह पीएम मोदी देने का काम करते हैं. आगे भी जो महान व्यक्तित्व हुए हैं या महापुरुष हैं उन्हें सम्मान देने का काम बीजेपी की सरकार करेगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है. किसी ने नहीं सोचा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का सम्मान मिलेगा, लेकिन पीएम मोदी ने यह भी कर दिखाया है. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पौष पूर्णिमा और गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दी.
UP Politics: बिहार की सियासी हलचल पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, AAP-TMC पर भी कसा तंज